skip to content

कोरोना संक्रमित मरीज के आने के बाद प्रशासन ने इन दो पंचायत को किया सील !

Updated on:

963704 containment zones 23

चमन ठाकुर चंबा 
सील पंचायत में लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी। उन्हें घर द्वार ही राशन व अन्य सामान पहुंचाने की पंचायत प्रतिनिधियों की जिम्मेवारी रहेगी।जिला के भटियात उपमंडल की ग्राम पंचायत ककीरा जरेई को प्रशासन ने सील कर दिया है। पंचायत में कोरोना संक्रमित मरीज आने के बाद एहतियात के तौर पर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। सील किए गए क्षेत्र में वाहन सहित पैदल आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। इसके अलावा पंचायत में जरूरी सामान सहित दैनिक उपयोग के सामान की अब घर द्वार उपलब्धता होगी। इसके लिए ग्रामीणों को पंचायत प्रतिनिधियों को सामान संबंधी डिमांड देनी होगी।

प्रशासन के पास पहुंचने वाली इस डिमांड के आधार पर लोगों के घर द्वार पर सामान उपलब्ध करवाया जाएगा। सील की गई पंचायत में सभी प्रकार की दुकानें, खोखे बंद रहेंगे। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ प्रशासन की ओर से नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बता दें कि ककीरा जरेई पंचायत में कोरोना संक्रमित मरीज के आने पर प्रशासन ने एहतियात पंचायत को सील कर दिया है। तो वहीं, ऊपरी कालूगंज, ककीरा बाजार, ककीरा कस्बा बफर जोन घोषित किया है। सील कि गई पंचायत को जाने वाले रास्तों को सील कर वहां पर पुलिस का पहरा बिठा दिया गया है। तो वहीं, बफर जोन घोषित किए गए क्षेत्रों में कुछ हद तक रियायतें प्रदान की गई है।

Leave a Comment