skip to content

विभाग ने खनन माफिया पर नकेल कसने को आधा दर्जन चेक पोस्ट की तैयार !

Updated on:

13 2

संवाद सहयोगी 

हिमाचल में खनन माफिया पर कड़ी निगरानी रखने को पहले चरण में खनन विभाग ने आधा दर्जन चेक पोस्ट बना ली हैं। ऊना जिले की सीमा पर पांच और सोलन के बद्दी में एक चेक पोस्ट बनाई गई है। इनमें होमगार्डों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। ये चेक पोस्ट अब शीघ्र ही काम करना शुरू कर देंगे।

ऊना, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिलों से सबसे ज्यादा खनिज चोरी होता है। इन जिलों में खनन माफिया भी काफी सक्रिय है। इन जिलों के साथ दूसरे राज्यों की सीमाएं भी लगती हैं।  राज्य के जियोलॉजिस्ट पुनीत गुलेरिया कहते हैं कि ऊना जिले में पांच और जिला सोलन के बद्दी में एक चेक पोस्ट तैयार कर दी गई है। इनमें खनन  विभाग के कर्मचारी और होम गार्ड तैनात रहेंगे। इन चेक पोस्टों में सीसीटीवी कैमरे और वेइंग ब्रिज भी हैं।

Leave a Comment