skip to content

पहली से आठवीं तक बच्चों के होंगे ऑनलाइन पेपर !

Updated on:

aaqqq0012 1

ब्यूरो

प्रदेश सरकार ने नौवीं से जमा दो कक्षाओं की तर्ज पर पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के ऑनलाइन अर्धवार्षिक पेपर करवाने के निर्देश दिए हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक शुभकर्ण सिंह ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। 17 अक्टूबर तक प्रश्नपत्र तैयार करने और छात्रों का डाटा तैयार करने के निर्देश दिए हैं। छात्रों को वाट्सएप पर प्रश्नपत्र भेजा जाएगा और उत्तर पुस्तिका वाट्सएप पर शिक्षकों को भेजनी होगी। उत्तर पुस्तिका की कॉपियां स्कूल में जमा करवानी होंगी। परीक्षा 50 अंक की होगी।

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी खंड शिक्षा अधिकारी (बीईईओ), बीआरसीसी, सीएचटी और मुख्य अध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि इसका पूरा रिकार्ड तैयार कर निदेशालय को भेजें। इसमें बताना होगा कि प्रदेश में कितने ऐसे छात्र हैं जिन के पास स्मार्ट फोन नहीं हैं या फिर इंटरनेट की सुविधा के चलते वह ऑनलाइन परीक्षा नहीं दे सकते हैं।

Leave a Comment