skip to content

डिडवीं टिक्कर क्षेत्र में इस तारीख को बंद रहेगी बिजली !

Updated on:

kllko 5

हमीरपुर 17 अक्तूबर :-  विद्युत उपमंडल लंबलू में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 18 अक्तूबर को हलाणा, छत्तर, कोहली, डोडरू, जोल कशीरी, धरोग, साई, कैहडरू, टिक्कर, समराला, उझाण, दरनासी, डिडवीं, कनकरी और साथ लगते गांवों में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक बिजली बंद रहेगी।
 बिजली बोर्ड लिमिटेड के सहायक अभियंता निखिल ठाकुर ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Leave a Comment