skip to content

जिला हमीरपुर में दो अलग-अलग मामले हुए दर्ज !

Updated on:

fir 14

1. अभियोग सँख्या 119/20 दिनाँक 14/07/2020 अन्तर्गत्त धारा 39(1) A हि0प्र0 आबकारी धिनियम थाना बड़सर। 
यह अभियोग स०उप०नि० राजेन्द्र कुमार प्रभारी पुलिस सहायता कक्ष गलोड़ के लिखित परिपत्र पर पंजीकृत किया गया । दिनांक 14/07/2020 को यह कर्मचारियों के साथ समय करीब 7:15 बजे शाम गश्त करता हुआ पन्याली चौक में पहुँचा तो एक व्यक्ति धनेटा पन्याली सड़क की ओर से पैदल आ रहा था शक होने पर उसकी तलाशी ली गई तो उससे 07 बोतल देशी शराव बिना लाईसेंस/परमिट के बरामद हूई, पूछने पर उसने अपना नाम बलवन्त सिंह पुत्र स्व0 श्री उधम सिंह गाँव व डाकघर पन्याली बतलाया । अभियोग में अन्वेषण जारी है ।

2. अभियोग संख्या 136/20 दिनांक 15/07/2020 अन्तर्गत्त धारा 451,323,34 भा०द०स० थाना सदर हमीरपुर। 
यह अभियोग संजय कुमार सपुत्र उधो राम गांव लोहारीं डाकघर ख्याह तहसील व जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया | दिनांक 15/07/2020 को यह घर पर था तो इसे वाहर बरामदें में शोर सुनाई दिया, जव यह वाहर निकला तो सागरो देवी, उसकी वेटी, दामाद व उसका बेटा बरामदे में इसकी पत्नि के साथ मारपीट कर रहे थे, जब इसने उनको रोकना चाहा तो उन्होनें इस्म्के साथ भी मारपीट की, इस मारपीट से इसे व इसकी पत्नी को चोटें आई हैं । अभियोग में अन्वेषण जारी है । 

Leave a Comment