हमीरपुर 14 अक्तूबर :- हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर हमीरपुर जिले में भी उपायुक्त कार्यालय परिसर, एसडीएम कार्यालयों और अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर ‘मेरा हिमाचल’ विषय पर आधारित भित्ति-लेखन एवं भित्ति-चित्र यानि वॉल राइटिंग एवं पेंटिंग की जाएगी।
इस कार्य के लिए जिला भाषा अधिकारी कार्यालय ने हमीरपुर जिला के चित्रकारों एवं पेंटरों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिला भाषा अधिकारी निक्कू राम ने बताया कि इच्छुक चित्रकार एवं पेंटर 24 अक्तूबर तक सलासी स्थित जिला भाषा अधिकारी कार्यालय संस्कृति सदन में आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला भाषा अधिकारी के कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-226065 या 94597-54630 पर संपर्क किया जा सकता है।