skip to content

स्टाफ नर्स व जेएसएस की परीक्षा देने उमड़ी बेरोजगारों की भीड़ !

Updated on:

Untitled 35


ब्यूरो :-हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा रविवार को स्टाफ नर्स (पोस्ट कोड 747) की लिखित परीक्षा सुबह के सत्र में प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित की गई। वहीं जेएसएस (पोस्ट कोड 764) की लिखित परीक्षा शाम के सत्र में हमीरपुर, धर्मशाला, मंडी और शिमला जिला में ही आयोजित की गई। परीक्षा देने के लिए बेरोजगारों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई सरकारी नौकरी की चाह में दौड़े-दौडे़ परीक्षा केंद्र पहुंच रहे थे, क्योंकि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एक घंटा पहले पहुंचने के निर्देश थे। बता दें कि स्टाफ नर्स की परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 20 हजार के करीब अभ्यर्थियों को कॉल लैटर जारी किए गए थे, इसके लिए 127 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जबकि जेएसएस की परीक्षा में 2500 के करीब अभ्यर्थियों को कॉल लैटर जारी किए थे।

यह परीक्षा प्रदेश के 20 परीक्षा केंद्र में आयोजित की गई। हमीरपुर जिला मुख्यालय में राजकीय वरिष् माध्यमिक पाठशाला कन्या हमीरपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर, गुरुकुल पब्लिक स्कूल हमीरपुर, राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर आदि शिक्षण संस्थानों में यह परीक्षा आयोजित करवाई गई। अगर हम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर की बात करें, तो सुबह के सत्र में 10 से 12 बजे तक स्टाफ नर्स के लिए 260 अभ्यर्थियों को कॉल लैटर जारी किए गए थे। इनमें से 181 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 79 अनुपस्थित रहे। इसी तरह शाम के सत्र में दो से चार बजे तक जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (जेएसएस) के लिए 220 अभ्यर्थियों को कॉल लैटर जारी किए गए थे। इनमें से महज 56 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया, जबकि 164 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं बाल स्कूल प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने बताया कि सुबह व शाम के सत्र में स्टाफ नर्स व जेएसएस की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई।

Leave a Comment