skip to content

सीमेंट की कीमतें बढ़ने से उपभोक्ताओं में रोष, पढ़ें पूरी खबर विस्तार से !

Updated on:

Photo 1602558989953 1

संवाद सहयोगी

त्योहारी सीजन में सीमेंट कंपनियों ने हिमाचल के उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। एसीसी, अंबुजा और अल्ट्राटेक कंपनी ने सीमेंट का बैग दस रुपये महंगा कर दिया है। हैरत की बात है कि हिमाचल में तैयार होने वाला सीमेंट देश की राजधानी दिल्ली में सस्ती कीमतों पर बिक रहा है। हिमाचल में सीमेंट के दाम बेतहाशा बढ़ाए जा रहे हैं।

कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद सरकारी और निजी क्षेत्र में निर्माण कार्यों में रफ्तार पकड़ी हुई है। ऐसे में सीमेंट की कीमतें बढ़ने से उपभोक्ताओं में रोष है। मंडी में हार्डवेयर की दुकानों में सीमेंट महंगा होने के आदेश पहुंच चुके हैं। नेरचौक स्थित अंबुजा के डीलर तारापति महाजन ने बताया कि अंबुजा सीमेंट का बैग 397 से बढ़कर 407 रुपये हो गया है।

बॉबी हार्डवेयर रत्ती के बॉबी कुमार ने कहा कि एसीसी सीमेंट का बैग 400 से बढ़कर 410 रुपये हुआ है। नामधारी उद्योग नेरचौक के गुरमीत और जसविंद्र सिंह ने कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट का बैग 400 से बढ़कर 400 रुपये हो गया है। बता दें कि दिल्ली में अंबुजा सीमेंट का बैग 375, एसीसी का 300 और अल्ट्राटैक का बैग 390 रुपये तक बिक रहा है। नए साल में भी सीमेंट कंपनियों ने दाम बढ़ाकर झटका दिया था।

Leave a Comment