संवाददाता अमित कुमार शाहतलाई
अब्दुल खालिक बने हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव 533 वोट लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस मे जगह बनाई और उन सब युवाऔं का आभार व्यक्त किया जिन युवाओं ने उन्हें वोट दिया खालिक ने युवा कांग्रेस को युवाऔं मे सार्थक सोच पैदा करने वाला संगठन बताया है और कहा की यह संगठन अपने खून पसीने से कांग्रेस पार्टी को सींचता है ।
प्रेस को जारी बयान में खालिक ने कहा कि इससे पहले प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव पद व युवा कांग्रेस लोकसभा उपाध्यक्ष पद पर रहते हुऐ अपने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के मार्गदर्शन मे कार्य करते हुऐ पार्टी को मजबूत किया और अब एक बार फिर बड़ी जिमेवारी हिमाचल प्रदेश कि कार्यकारणी मे महासचिव पद के रूप मे शुभ अवसर प्राप्त हुआ है और संकल्प लिया कि पुरी इमानदारी व पहले से भी ज्यादा मेहनत करके युवा कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे ।
बता दें की अब्दुल खालिक युवा कांग्रेस को मजबूत करने की हर कोशिश करते आऐ है और वो प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव व संसदीय क्षेत्र हमीरपुर युवा कांग्रेस का उपाध्यक्ष भी रह चुके है प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव व हमीरपुर युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष के तोर पर अब्दुल खालिक ने शानदार युवाऔं का नेतृत्व किया था , और अब युवा कांग्रेस के चुनावों मे हिस्सा लिया और 533 वोट लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी मे जगह बनने मे कामयाब रहे ।