skip to content

पुलिस द्वारा जिला में एक युवक चरस से साथ रंगे हाथ पकड़ा !

Updated on:

Photo 1599324615819 1

1. अभियोग सँख्या 177/20 दिनाँक 04/09/2020 अन्तर्गत्त धारा 20-61-85 ND&PS Act थाना हमीरपुर ।
यह अभियोग मुख्य आरक्षी नरेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना हमीरपुर के लिखित परिपत्र पर पंजीकृत किया गया । दिनाँक 04-09-2020 को समय 06.00 बजे शाम यह थाना के अन्य कर्मचारियों के साथ बगारटी के नज़दीक गस्त पर था तो सामने से एक ब्यक्ति आया जो पुलिस को देखकर घबरा गया और भागते हुए अपनी जेब से एक लिफ़ाफा निकालकर घास के बीच फेंक दिया । उस ब्यक्ति को काबू करके नाम व पता पूछने पर अपना नाम मुकेश कुमार पुत्र सन्तोष कुमार निवासी गाँव बगारटी डाकघर मसियाणा तहसील व जिला हमीरपुर बतलाया । फैंके हुए पोलीथीन लिफ़ाफा की तलाशी लेने पर 8 ग्राम 66 मिली ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण जारी है । 

2. अभियोग सँख्या 178/20 दिनाँक 05/09/2020 अन्तर्गत्त धारा 452,323,504,506,34 भा0द0स0 थाना भोरंज ।
यह अभियोग सन्नी ठाकुर पुत्र श्री रमेश चन्द गाँव भटवान डाकघर बसन्तपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत किया गया । दिनाँक 04-09-2020 को शाम के समय यह व इसका ड्राईवर नेक राम दोस्त अनिल उर्फ बवली के ऑफिस में पार्टी कर रहे थे तो इसे स्पेयर पार्ट के डीलर कुल्दीप ने फोन किया कि इसने इससे 12000/- रुपये लेने हैं । इसने कहा कि गूगल पे से इसके अकाउंट में डाल देता हूँ लेकिन समय करीब 09.30 बजे रात कुल्दीप दो अन्य ब्यक्तियों के साथ अनिल उर्फ बवली के दफ़तर के अन्दर आया और ऑफिस के अन्दर आकर उन तीनों ने इसे व इसके दोस्तों के साथ मारपीट, गाल-गलोच व जान से मारने की धमकियां दीं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण जारी है ।


3. अभियोग सँख्या 130/20 दिनाँक 04/09/2020 अन्तर्गत्त धारा 39(1)(a) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम थाना नादौन ।
यह अभियोग उप0नि0 चुनी लाल अन्वेषणाधिकारी थाना नादौन के लिखित परिपत्र पर पंजीकृत किया गया । दिनाँक 04-09-2020 को समय 07.35 बजे शाम यह थाना के अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त व यातायात चैकिंग करते हुए मानपुल से आगे सेरा रोड़ पर मौजूद था तो सूचना के आधार पर सुरेश कुमार पुत्र बिधी चन्द निवासी गाँव चौकी चुड़ान की करियाना की दुकान से 07 बोतल देशी शराब बिना लाईसेंस/परमिट के बरामद की गईं । अभियोग में अन्वेषण जारी है ।

4. अभियोग सँख्या 131/20 दिनाँक 05/09/2020 अन्तर्गत्त धारा 341,323 भा0द0स0 थाना नादौन ।
यह अभियोग सुखदेव पुत्र श्री जम्बा राम गाँव बथरूं डाकघर धनेटा तहसील नादौन जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया । दिनाँक 05-09-2020 को समय 08.45 बजे प्रातः यह घर से पैदल कांगू की तरफ जा रहा था तो इसका भाई देवराज रास्ते के सम्बन्ध में इसके साथ बहसवाजी करने लग पड़ा । यह वहाँ से आगे जाने लगा तो इसके भाई देवराज इसका रास्ता रोककर इसके साथ मारपीट कर दी । अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है ।
     

Leave a Comment