skip to content

जिले की दो फुटबॉल खिलाडिय़ों का हुआ चयन एनएचीसी खेल छात्रवृत्ति में !

Updated on:

asfv 1
सत्यदेव शर्मा सहोड़:-
ऊना:- नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (एनएचपीसी) द्वारा उभरते खिलाडिय़ों के लिए ‘खेल छात्रवृत्ति योजना’ के तहत कबड्डी, फुटबॉल, मुक्केबाजी, कुश्ती और पैरा स्पोट्र्स में 10 प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। एनएचपीसी अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक एके सिंह ने निगम मुख्यालय फरीदाबाद में आयोजित विशेष समारोह में प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को पहली किश्त सौंपी। जिला ऊना के उपमंडल हरोली के गांव खड्ड की सुरैया और मीनू दत्ता का इस छात्रवृत्ति योजना में चयन हुआ है। फुटबॉल संघ के महासचिव दीपक शर्मा ने कहा कि गल्र्स यूर्थ फुटबॉल अकादमी खड्ड की दो खिलाडिय़ों का इसमें चयन होना गर्व की बात है। 
उन्होंने बताया कि इस अकादमी में सौ से अधिक ग्रामीण लड़कियां फुटबॉल सीख रही हैं। शर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह समारोह आयोजित किया गया। चयनित 10 खिलाडिय़ों में से, 4 खिलाड़ी अपने परिवार के सदस्यों के साथ समारोह में उपस्थित हुए थे, जबकि शेष 6 खिलाडिय़ों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। एनएचपीसी द्वारा खेल छात्रवृत्ति से सम्मानित किए जाने वाले चयनित खिलाडिय़ों का यह दूसरा बैच है।
ggggg 1
उन्होंने कहा कि यह छात्रवृत्ति उभरते खिलाडिय़ों को पोषित करने में सहायक होगी जो देश के लिए ख्याति अर्जित कर सकते हैं। प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष तथा खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने एनएचपीसी खेल छात्रवृत्ति प्राप्त करने पर बधाई दी और कड़ी मेहनत एवं प्रयास के लिए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने खेलों की तैयारी के लिए अपने बच्चों को पूर्ण समर्थन एवं प्रोत्साहित करने के लिए खिलाडिय़ों के अभिभावकों को भी धन्यवाद दिया।
एनएचपीसी ने खेल नीति के आधार पर चयनित खिलाडिय़ों को उनके संबंधित खेल में ट्रैक रिकॉर्ड और रैंकिंग के अनुसार एलीट स्कॉलर और स्कॉलर श्रेणियों के अंतर्गत रखा है। छात्रवृत्ति की कुल अधिकतम अवधि वार्षिक प्रदर्शन समीक्षा के अधीन तीन वर्ष की है। इस अवधि के दौरान, एलीट स्कॉलर श्रेणी के खिलाड़ी पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष के दौरान क्रमश: 12000, 13000 और 14000 रुपए का मासिक स्टाइपेंड प्राप्त करेंगे, जबकि स्कॉलर श्रेणी के खिलाड़ी 9000, 10,000 और 11,000 का मासिक स्टाइपेंड प्राप्त करेंगे। मुक्केबाजी, कुश्ती और पैरा स्पोट्र्स जैले एकल खेलों के तहत चुने गए खिलाड़ी अधिकतम 6 अखिल भारतीय रैंकिंग के टूर्नामेंटों में भाग लेते समय यात्रा, वाहन खर्च आदि के लिए 48,000 रुपए की अतिरिक्त राशि के हकदार होंगे। इस योजना के तहत चुने गए सभी खिलाड़ी किट पर वार्षिक 5000 रुपए व्यय करने के भी हकदार होंगे।

Leave a Comment