ब्यूरो
डमटाल पुलिस थाना के तहत भदरोआ गांव के निकट चक्की खड्ड में दो शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई । जिस पर डमटाल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जायजा लेते हुए दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।ये शव महिला व पुरुष के बताए जा रहे हैं। दोनों शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दो शवों की सूचना मिलने पर डमटाल पुलिस थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा एएसपी अशोक रतन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दोनों शव पुलिस ने बरामद किए हैं। इसमें से एक महिला और एक पुरुष है। अभी तक इन शवों शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए नूरपुर अस्पताल में रखा है।