skip to content

चंबा मेडिकल कॉलेज में कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, एमएस ऑफिस सील !

Updated on:

 Photo 1597743629348 38

चमन ठाकुर चंबा

पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसके बाद चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय सहित साथ लगते अन्य कमरों को सील कर दिया गया है।

दो दिनों तक चिकित्सा अधीक्षक, स्मार्ट कार्ड रूम सहित अन्य कार्यालय, जोकि एमएस कार्यालय के ब्लॉक में संचालित हैं। उन्हें दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है। इन कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को होम क्वारंटीन किया गया है।

मेडिकल कॉलेज का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसका कार्यालय एमएस ऑफिस के साथ है। सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के ब्लॉक को सील कर दिया गया है। इस ब्लॉक को सील करने से पूर्व ब्लॉक को सैनिटाइज किया गया।

मेडिकल कॉलेज चंबा में दो दिन पहले एक चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा दो स्टाफ नर्सें पहले ही कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। डॉक्टर और अन्य स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने से मेडिकल कॉलेज प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

चंबा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की संख्या सीमित है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहन सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला है। इसके चलते एमएस कार्यालय ब्लॉक को सील किया गया है। ब्लॉक को नियमित सैनिटाइज किया जा रहा है।

Leave a Comment