skip to content

पपलाह में मंत्री राजेंद्र गर्ग ने किया उद्घाटन !

Updated on:

Photo 1601526016452 1

संवाददाता अमित कुमार शाहतलाई

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बुधवार को पपलाह में लगभग तीन लाख रुपए की लागत से निर्मित महिला मंडल भवन का उद्घाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने पंचायत घर पपलाह में कुपोषण हटाने को लेकर आयोजित पौषाहार प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने समृद्ध राष्ट्र के निर्माण के लिए उचित पोषण को महत्त्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष सितंबर माह पोषण माह के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही सामाज कुपोषण मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में असंख्य प्रकार के सेहतमंद भोजन मौजूद हैं तथा प्रदेश में बहुत से सेहतमंद भोजन बनते हैं, जिनमें पोषक तत्त्व बहुत अधिक मात्रा में उपलब्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान के तहत लोगों को बेहतर आहार के बारे में जागरूक करना है, ताकि लोग कुपोषण मुक्त हो सके। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सभी लोग अपनी अहम भूमिका निभाए तथा कुपोषण को दूर करने में अपनी सहभागिता निभाए। 

इस अवसर पर उन्होंने पोषण अभियान की मोबाइल वैन को हरी झंडी दी व पोषाहार प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेता रही बालिकाओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी झंडूता नरेंद्र कुमार, वृत्त पर्यवेक्षक यशोदा, शक्ति सिंह, राजो देवी, वृत्त पपलाह की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment