ब्यूरो
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी (केसीसी) बैंक के चेयरमैन राजीव भारद्वाज और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। शुक्रवार देर रात भारद्वाज ने खुद इस बात की पुष्टि की। जिले में राजोल कोटला से पांच माह के बच्चे समेत कोरोना संक्रमण के कुल 39 मामले सामने आए हैं। केसीसी बैंक के चेयरमैन राजीव भारद्वाज और उनकी पत्नी का गत दिन ही कोरोना टेस्ट हुआ था। शुक्रवार को उन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद वह होम आइसोलेट हो गए हैं। इसकी पुष्टि भारद्वाज ने खुद की है। यही नहीं उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वह एहतियातन खुद को क्वारंटाइन कर लें या टेस्ट करवा लें।
वहीँ जिला कांगड़ा के उपायुक्त राकेश प्रजापति कोरोना से जंग जीतकर शुक्रवार को परिवार सहित घर पहुंच गए। उपायुक्त राकेश प्रजापति सात सितंबर को कोरोना से पीड़ित पाए गए। इसके बाद वह होम आइसोलेशन में थे। सेहत में सुधार होता न देख उन्हें 14 सितंबर को टांडा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनकी पत्नी और बेटी भी टांडा में ही उपचाराधीन रहीं। परिवार ने इस बीमारी से लड़ाई लड़ी और स्वास्थ होकर लौटे हैं।