ब्यूरो:-
हमीरपुर :-कंप्यूटर ऑपरेटर और स्टोर कीपर की परीक्षाएं एक ही दिन आयोजित होने से अभ्यर्थी परेशान हैं। कर्मचारी चयन आयोग 10 अक्तूबर को सुबह के सत्र में पोस्ट कोड 756 स्टोर कीपर की परीक्षा का आयोजन कर रहा है। इसके साथ ही आयोग इसी दिन सायंकालीन सत्र में पोस्टकोड 753 कंप्यूटर ऑपरेटर की छंटनी परीक्षा का आयोजन भी कर रहा है।
चयन आयोग की एक ही दिन दो परीक्षाएं होने से असमंजस में अभ्यर्थी:-
अभ्यर्थियों सुनील कुमार, राजेश कुमार, सुरेंद्र, विजय और तुषार ने कहा कि उन्होंने कर्मचारी चयन आयोग से कंप्यूटर ऑपरेटर और स्टोरकीपर दोनों अलग-अलग पोस्टकोड के लिए अलग-अलग आवेदन किए थे। लेकिन यह दोनों परीक्षाएं 10 अक्तूबर को एक ही दिन दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में हो रही है।
जिसके चलते कोविड-19 संकटकाल में एक परीक्षा केंद्र से दूसरे परीक्षा केंद्र में पहुंचने में परेशानी झेलनी पड़ेगी। उन्होंने आयोग से इन दोनों पोस्ट कोड की छंटनी परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव की मांग की है। वहीं प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए अलग शैक्षणिक योग्यता रखी गई थी।
जबकि स्टोर कीपर के लिए अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है। उन्होंने कहा कि ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि उच्च पद के लिए आवेदन करने वाला अभ्यर्थी किसी छोटे पद के लिए आवेदन करे। आयोग के सचिव ने कहा कि उनके पास अभी तक इस तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है।