skip to content

जिला हमीरपुर में अलग -अलग धाराओं में मुक्कदमे हुए दर्ज !

Updated on:

dfdfs 1


1. अभियोग सँख्या 195/20 दिनाँक 23/09/2020 अन्तर्गत्त धारा 279, 337 भा०द०स० थाना हमीरपुर |                यह अभियोग सुशील कुमार पुत्र श्री प्रीतम चंद गांव टांगर डाकघर कुलेहड़ा तहसील बिझड़ जिला हमीरपुर के व्यान पर पंजीकृत किया गया | दिनांक 23/09/2020 को यह अपने बेटे व चाचा सहित अपनी गाड़ी से रिश्तेदारी में जा रहा था समय करीब 11:55 बजे दिन जब यह झिरालड़ी के पास पहुंचा तो झरनोट की तरफ से एक मोटरसाइकिल तेजरफ्तारी से आया और इनकी गाड़ी से टकरा गया जिस कारण मोटरसाइकिल सवार को चोटें आई हैं | यह हादसा मोटरसाइकिल चालक द्वारा मोटरसाइकिल को तेजरफ्तारी व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है अभियोग पंजीकृत किया जाकर अन्वेषण जारी है ।

2. अभियोग सँख्या 196/20 दिनाँक 23/09/2020 अन्तर्गत्त धारा 341, 323, 504, 34 भा०द०स० थाना हमीरपुर |  यह अभियोग निर्मला देवी पत्नी प्यार चंद गांव व डाकघर लम्बलू तहसील व जिला हमीरपुर के व्यान पर पंजीकृत किया गया | दिनांक 23/09/2020 को यह समय करीब 3:45 बजे दिन घर पर काम कर रही थी तो उसी समय इसका पड़ोसी सुरेश कुमार चरानियों से गवाऊ का पेड़ कटवाने लगा इसने पेड़ काटने से मना किया जिस कारण सुरेश कुमार व उसके परिवार के सदस्यों ने इसका रास्ता रोककर गाली गलौच व मारपीट की | जब इसकी बेटी इसे छुड़ाने आई तो उसे भी धक्का देकर नीचे गिरा दिया | अभियोग पंजीकृत किया जाकर अन्वेषण जारी है |

3. अभियोग सँख्या 197/20 दिनाँक 23/09/2020 अन्तर्गत्त धारा 341, 504, 506, 34 भा०द०स० थाना हमीरपुर |  यह अभियोग सुरेश कुमार पुत्र स्व० श्री हरी राम गांव व डाकघर लम्बलू तहसील व जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया | दिनांक 23/09/2020 को यह समय करीब 3:30 बजे दिन जब यह अपनी जमीन पर चरानियों से पेड़ कटवा रहा था तो उसी समय निर्मला देवी वहां पर आई और गाली गलौच व जान से मारने की धमकियां दी और वहां से चली गई थोड़ी देर बाद दोबारा अपनी बेटी के साथ वहां पर आई और इसका रास्ता रोककर इसे जान से मारने की धमकियां दी | अभियोग पंजीकृत किया जाकर अन्वेषण जारी है |

Leave a Comment