संवाददाता राजेश ठाकुर काँगड़ा
जिला कांगड़ा के ज्वाली उपमंडल के तहत महला वाली माता के मंदिर में माता की मूर्ति और गहने चोरी करके ले गए ,चोरी का पता तब चला जब मंदिर में पुजारी सुबह पूजा करने पहुंचा तो मंदिर के पुजारी अमित शर्मा ने बताया कि रोजमर्रा की तरह मंदिर में गए तो ताला टूटा हुआ था।
इसके बाद वे अंदर गया तो गया तो देखा कि माता की मूर्ति और गहने गायब थे। अमित शर्मा ने कहा कि ऐतिहासिक माता की मूर्ति तथा उस पर लगे चांदी के मुकुट चांदी के गहने चांदी का हार और सोने की नथ थी, वह भी वहां नहीं थी इनकी सूचना ज्वाली थाना में दी गई। एसएचओ जवाली प्रसांत सिंह ठाकुर ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी। एसएचओ जवाली प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि महला वाली माता मंदिर की मूर्ति चोरी होने की शिकायत मंदिर के पुजारी अमित शर्मा द्वारा थाना में करवाईगई ,जिस पर पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।