skip to content

ज्वाली मंदिर से माता की मूर्ति और गहने हुए चोरी !

Updated on:

Untitled 12

संवाददाता राजेश ठाकुर काँगड़ा 

जिला कांगड़ा के ज्वाली उपमंडल के तहत महला वाली माता के मंदिर में माता की मूर्ति और गहने चोरी करके ले गए ,चोरी का पता तब चला जब मंदिर में पुजारी सुबह पूजा करने पहुंचा तो मंदिर के पुजारी अमित शर्मा ने बताया कि रोजमर्रा की तरह मंदिर में गए तो ताला टूटा हुआ था। 

इसके बाद वे अंदर गया तो गया तो देखा कि माता की मूर्ति और गहने गायब थे।  अमित शर्मा ने कहा कि ऐतिहासिक माता की मूर्ति तथा उस पर लगे चांदी के मुकुट चांदी के गहने चांदी का हार और सोने की नथ थी, वह भी वहां नहीं थी इनकी सूचना ज्वाली थाना में दी गई।  एसएचओ जवाली प्रसांत सिंह ठाकुर ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी। एसएचओ जवाली प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि  महला वाली माता मंदिर की मूर्ति चोरी होने की शिकायत मंदिर के पुजारी अमित शर्मा द्वारा थाना में करवाईगई ,जिस पर पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। 

Leave a Comment