skip to content

द इंस्पिरेशन संस्था की ओर से हो रही साइकिल रेस !

Updated on:

 Photo 1600604715028 1

चमन ठाकुर चंबा

साइकिल रेस प्रतियोगिता में चम्बा शहर व् दूर दराज के 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

रविवार को हुई प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था की ओर से करवाई जा रही साइकिल रेस प्रतियोगिता में बच्चो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। साइकिल रेस प्रतियोगिता में चम्बा शहर व् दूर दराज के 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रतिभागियों ने लगभग पांच  किलोमीटर की साइकिल रेस दौड़ में भाग लिया । लोगों को अपने स्वास्थ्य और सेहत के प्रति जागरूक बनाने के लिए प्रेरणा द इंस्पिरेशन का यह प्रयास है। संस्था आने वाले समय में अनेको ऐसी खेल प्रतियोगिताएं करवाती रहेगी और आगे भी रविवार को सुबह 5:30 बजे से साइकिल रेस प्रतियोगिता जारी रहेगी ।

Leave a Comment