skip to content

जिला हमीरपुर मे अलग अलग धाराओं मे हुए मुक्कदमे हुए दर्ज !

Updated on:

25E025A425AB25E025A425BF25E025A425B02B25E025A425A825E025A5258D25E025A425AF25E025A5258225E025A5259B 1

 1.अभियोग सँख्या 187/20 दिनाँक 17-10-2020 अन्तर्गत्त धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 थाना बड़सर ।  

यह अभियोग शिकायतकर्ता महिला निवासी गाँव पपलोहल हजारू तहसील बिझड़ जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया । दिनाँक 16-10-2020 को समय करीब 11.15 बजे रात यह व इसका पति पड़ोसी के घर से खाना खाने के उपरान्त घर आ रहे थे तो रास्ते में एक अन्य पड़ोसी के आंगन से सार्वजनिक रास्ता से गुजरते समय इस अन्य पड़ोसी ने इसका व इसके पति का रास्ता रोककर डण्डे से मारपीट, गाली-गलोच व जान से मारने की धमकियां दीं । इस मारपीट से शिकायतकर्ता को चोटें आईं हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण जारी है ।  

2.अभियोग सँख्या 221/20 दिनाँक 17-10-2020 अन्तर्गत्त धारा 279,337 भा0द0स0 व 187 मोटर वाहन अधिनियम थाना हमीरपुर ।  

यह अभियोग शिकायतकर्ता निवासी गाँव टपरे डाकघर व तहसील टौणी देवी जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया । दिनाँक 16-10-2020 को समय 10.30 बजे रात यह अपनी पत्नी को बस स्टैंड हमीरपुर से लेकर अपने घर की तरफ जा रहा था तो जब ये भरनांग के पास पहँचे तो विपरीत दिशा से आ रही एक गाड़ी ने गलत दिशा में आकर इसकी स्कूटी को टक्कर मार दी । उक्त गाड़ी भी ढांक से नीचे खेत में गिर गई और उसका चालक वहाँ से फरार हो गया । इस हादसा में इसे व इसकी पत्नी को चोटें आईं हैं । अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है ।  

Leave a Comment