हेमलता मंडी
जिला पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने सोमवार को पधर उपमंडल का दौरा कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने द्रंग स्थित पधर पुलिस थाना का औचक निरीक्षण भी किया।क्षेत्र के अग्रणी युवा एकता मंडल के कार्यकर्ताओं ने द्रंग पहुंचने पर एसपी शालिनी अग्निहोत्री का स्वागत किया।
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने जहां युवाओं का आभार जताया। वहीं कानून व्यवस्था को चुस्त दरुस्त बनाए रखने के लिए युवाओं से सहयोग की अपील भी की।युवा एकता मंडल कार्यकर्ताओं ने उन्हें स्थानीय मसलों से स अवगत करवाया।युवा एकता मंडल की सराहना करते हुए एसपी अग्निहोत्री ने कहा कि समाज हित मे जिस तरह युवा एकता मंडल कार्य कर रहा यह प्रशंसनीय है। अन्य युवाओं को भी इस सेवाभाव से सीख लेनी चाहिए।इस मौके पर थाना प्रभारी केहर सिंह ठाकुर और युवा स्वयंसेवी शुभम शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।