ब्यूरो
चंबा :- चंबा के विधायक पवन नैयर ने गुरुवार को डीसी ऑफिस के प्लानिंग सेल व डीआरडीए ऑफिस का दौरा कर अधिकारियों व कर्मचारियों की जमकर क्लास ली। उन्होंने प्लानिंग सेल की ओर से विधायक निधि के तहत मंजूर योजनाओं को लेकर मनमानी शर्तें थोपने पर जवाब तलबी की। इस दौरान जिला योजना अधिकारी इसकी कोई ठोस वजह नहीं बता पाए। इस पर विधायक ने स्पष्ट किया कि अधिकारी अपने कामकाज के रवैया में पारदर्शिता बरतें और खुद को सरकार से ऊपर न समझे।
इसके बाद विधायक ने डीआरडीए ऑफिस पहुंचकर खजियार में दस लाख से निर्मित शोरूम निर्माण कार्य को लेकर अपनाई गई टेंडर प्रक्रिया के बारे में भी जांच पड़ताल की। विधायक की पूछताछ के दौरान मौजूद अधिकारी व कर्मचारी अपना पक्ष बेहतर तरीके से नहीं रख पाए। इस दौरान विधायक ने इशारों ही इशारों में जिला के एक बड़े अधिकारी को भी निशाने पर लिया।