चमन ठाकुर चंबा
मलुंडा पंचायत के चार गांव में एक माह से पानी नही आ रहा है । आज भी इस गांव के लोग पानी के लिए तरसने को मजबूर है। माल मवेशियों को पानी पिलाने के लिए इन्हें कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। महिलाओं का कहना है कि बच्चों के कपड़े धोने हैं बर्तन धोने और घर के अन्य काम करने के लिए पानी की आवश्यकता होती है, परंतु गांव में पानी नहीं होने के कारण उन्हें काफी दिक्कतें पेश आ रही है। महिलाओं का यह भी कहना है कि हर घर में शौचालय बनाए हैं। परंतु आज भी हम उन शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि शौचालय जाने के लिए पानी की आवश्यकता होती है और हमारे गांव में पानी नहीं है जिस कारण हम खुले में शौच करने को मजबूर हैं ।
वहीं दूसरी ओर स्थानीय निवासियों का कहना है कि पानी जहां से आता है वहां पर गंदगी के काफी ज्यादा ढेर लगे हुए हैं और लोगों को गंदा पानी पीना पड़ रहा है। जिस कारण लोगों को कई तरह की बीमारियां हो सकती है जिसका केवल आईपीएच विभाग जिम्मेदार होगा।
लोगों ने आईपीएच विभाग से व हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है कि गांव को बेहतर पानी की सुविधा दी जाए ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।