संवाददाता अमित कुमार शाहतलाई
घुमारवीं-खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने सोमवार को घुमारवीं चुनाव क्षेत्र के तहत निहारी में खाद्य आपूर्ति मंत्री
राजेंद्र गर्ग ने कहा कि चोखणा धार के लिए जल जीवन मिशन के तहत इस योजना का निर्माण किया जाएगा। इस योजना पर 10.10 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना से डंगार, दधोल, पडयालग, सेऊ व कसारू पंचायतों के गांवों के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। इस योजना के लिए सीर खड्ड से पानी उठाया जाएगा। योजना का कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा, जिससे इस योजना से लाभान्वित होने वाले लोगों को इसका लाभ शीघ्र मिल सके। उन्होंने बताया कि इस योजना से घुमारवीं चुनाव क्षेत्र की धार पर बसे चोखणा, छंदोह, छंजयार, मरयानी, पन्याली व जसवानी सहित अन्य गांवों के घरों तक सीर खड्ड का पानी पहुंचेगा। इससे लोगों को गर्मी के मौसम में सताने वाली पानी की किल्लत से भी राहत मिलेगी।
इसके लिए खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का आभार जताया । श्री गर्ग ने कहा कि शुद्ध व पर्याप्त जल उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। घुमारवीं के लोगों के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के समक्ष मांग रखी थी। जिस पर प्रदेश सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत चोखणा धार के लिए नई पेयजल योजना के निर्माण को स्वीकृति दी। इस पर लगभग 10.10 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
इस पेयजल योजना का निर्माण होने से चुनाव क्षेत्र की पांच पंचायतों के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, जिला महासचिव नवीन शर्मा, राम चंद पटियाल, सुरेंद्र कौशल, रणवीर पटियाल, अशोक पठानिया,राजेश कुमार, विक्की, नीलू, जल शक्ति विभाग के एक्सईएन ई. सतीश शर्मा, एसडीओ ई. रविंद्र रणौत, ई. यशपाल व विद्युत बोर्ड के एक्सीईएन ई. अनिल सहगल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।