संवाददाता हेमंत राणा नादौन
नादौन, 23 सितंबर :- भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सैल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म सप्ताह पर मरीजों को फल बांटे तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। जन्म सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए एचआरटीसी वाइस चेयरमैंन विजय अग्निहोत्री ने इस विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूरे देश में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म सप्ताह पर जन कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किये हैं। इस दौरान वृक्षारोपण, सफाई अभियान, फल वितरण सहित नशे के खिलाफ अभियान और लोगों को सामाजिक बुराइयों और कुरीतियों से दूर रहने के लिये भी जागृत किया गया।
प्रधानमंत्री के जीवन से युवाओं को प्रेरणा मिलती है। जबकि देश के किसानों की आर्थिकी को मजबूत बनाने के लिये प्रधानमंत्री कृतसंकल्प हैं। उन्होंने किसान मोर्चे के पदाधिकारियों का आह्वान किया कि कृषि कानून को लेकर विपक्षियों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों का मुंह तोड़ जबाव दें और जनता को सरकार की इस नीयत से अवगत करवाया जाए कि मौजूदा मोदी सरकार किसानों.बागवानों के हितों की रक्षा के लिये ही नया कृषि कानून लेकर आई है। इस अवसर पर किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष मनोज धीमान, अजय कुमार, सचिव अमरजीत वर्मा, अजय ठाकुर, विजय शर्मा, ब्यास देव, दिनेश कुमार, राजेश कुमार सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।