skip to content

चंबा के कूंर गाँव मे पुलिस ने चरस के साथ दबोचा व्यक्ति !

Updated on:

 

Photo 1602130443713 1

चमन ठाकुर चंबा

जिला चम्बा पुलिस के मादक द्रव्यों के खिलाफ विशेष अभियान के अन्तर्गत दिनांक 06.10.2020 को पुलिस चौकी गैहरा का पुलिस दल समय लगभग 05:15 बजे शाम कूंर गाँव मे PWD गेस्ट हाउस के पास सामान्य नाकाबन्दी के दौरान चैकिंग कर रहे थे । नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति जो घुटधार की तरफ से पैदल आ रहा था । जिसका नाम गिरधारी सपुत्र लाखा निवासी गाँव व डाकघर पीयूरा उप तहसील धरवाला जिला चंबा से शक के आधार पर तलाशी लेने पर कुल 278 ग्राम भांग/चरस बरामद की गई.

जिस पर उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना भरमौर मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया । आरोपी को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है व आगामी अन्वेषन जारी है ।

Leave a Comment