skip to content

सेना के प्रशिक्षण केंद्र में जाने से पहले युवाओं को देनी होगी यह रिपोर्ट !

Updated on:

sfrwi 22


संवाद सहयोगी 

हिमाचल के कांगड़ा जिले के पालमपुर कृषि विवि में 19 जनवरी को हुई सेना भर्ती की लिखित परीक्षा में पास युवाओं को अब कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट के बिना प्रशिक्षण केंद्र में नहीं भेजा जाएगा। इन युवाओं को तीन दिन पहले की सरकारी अस्पतालों से अपनी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट लानी होगी, तब इनको प्रशिक्षण केंद्र में भेजा जाएगा। 19 जनवरी की सेना भर्ती की लिखित परीक्षा में पास कई युवाओं को प्रशिक्षण केंद्र में भेजा जाना है। इसके लिए सेना ने तारीख तय कर दी है।

लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को अब इन युवाओं को प्रशिक्षण केंद्र में जाने से पहले तीन दिन पहले की कोरोना रिपोर्ट लानी होगी। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के निदेशक कर्नल संदीप सरोही ने कहा कि ये बिना कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के आए युवाओं को प्रशिक्षण केंद्र में नहीं भेजा जाएगा। साथ ही इन युवाओं को अपने मूल प्रमाण पत्र व 20 पास पोर्ट साइज फोटो के साथ फेस मास्क, गहने, सप्ताह सैनिटाइजर और खाने-पीने का सामान साथ लाना होगा।

29 सितंबर को डोगरा रेज़मेंट सेंटर फरीदाबाद में सोल्जर जनरल ड्यूटी रोल नंबर 1382 से लेकर 1905 तक, तीन अक्टूबर को इसी ट्रेड समान केंद्र में रोल नंबर 1906 से लेकर 2374 तक, पांच अक्टूबर को इसी ट्रेड और इसी सेंटर में रोल 2376 से लेकर 2779 तक तक, छह अक्टूबर को इसी तरह और इसी केंद्र में रोल नंबर 2781 से लेकर 3173 तक, इसी दिन ब्रिगेड ऑफ द गार्ड्स रीसेंटमेंट सेंटर वर्कठी सोल्जर जनरल ड्यूटी रोल नंबर 1020 से लेकर 2512 तक, बांबे इंजीनियर ग्रुप किरण सोल्जर जनरल ड्यूटी रोल नंबर 1143 से के बारे में 3166 तक व सोल्जर क्लर्क / एसकेटी रोल नंबर 47016 से लेकर 47150 तक, 20 अक्टूबर को ग्रेनेडियर्स जनरल जनरल ड्यूटी रोल नंबर 1005 से लेकर 1716 तक, 21 अक्टूबर को रेज़मेंट सेेंटर जबलपुर इसी तरह के रोल नंबर इसी तरह 1725 से लेकर 2368 तक व 22 नवंबर को इसी केंद्र और इसी तरह के रोल नंबर 2371 से लेकर 3160 तक के युवा भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह युवा सुबह सात बजे भर्ती कार्यालय पालमपुर में रिपोर्ट करें। इस भर्ती में कोंगड़ा और चंबा के युवा भर्ती हुई है।

Leave a Comment