संवाददाता अमित कुमार शाहतलाई
लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह भराड़ी में मंगलवार को किसान मोर्चा मंडल घुमारवीं की बैठक का आयोजन अध्यक्ष प्रकाश चंद की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें विशेष रूप से प्रदेशाध्यक्ष डा. राकेश बबली ने विशेष रूप से शिरकत की। इस अवसर पर प्रदेश भर में मंडल अध्यक्ष प्रकाश चंद ने आए कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। उसके उपरांत डा. राकेश बबली द्वारा कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा दो लाख परिवारों को उनके हितों के बारे जागरूक करेगा व देश भर में चल रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत हिमाचल से दो लाख किसानों के हस्ताक्षर करवाकर जो किसान सुधार विधेयक पारित हुआ है उसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करेगा।
इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी इस बैठक के माध्यम से धन्यवाद करते हुए कहा कि किसानों के लिए जो 197 करोड़ की कृषि हित योजनाओं की घोषणा की है उसके लिए भी धन्यवाद किया व प्रदेश में जो पहला कोल्ड स्टोर 25 करोड़ की लागत से बन रहा है उसके लिए भी धन्यवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हर बूथ से किसान मोर्चा से 15 किसान प्रहरी भी तैनात किए जाएंगे जो देश व प्रदेश में चल रही किसानों की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इसके साथ ही डा. राकेश बबली द्वारा कहा गया कि मोदी सरकार द्वारा देश के लगभग 10 करोड़ किसानों को सम्मान निधि के रूप में जो सौगात मिली है वो भी एक महत्त्वपूर्ण व ऐतिहासिक निर्णय है जो कि इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक ओर जहां विपक्ष किसानों को कृषि सुधार विधयेक के खिलाफ भड़का रहा है वो उनकी घटिया मानसिकता को दर्शाता है।
उन्होंने इस मौके पर समस्त किसानों को कृषि सुधार विधेयक पारित होने की बधाई दी व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान हितों के बारे में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। साथ प्रदेश की जयराम ठाकुर की सरकार द्वारा जो किसानों के हितों को लेकर जो विकास के कार्य किए जा रहे है वो भी एक मील का पत्थर साबित होंगे। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता प्रवेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, राजेश ठाकुर, शिव महाजन, परमजीत सिंह, अमरनाथ, रजनीश शंभू, यशवंत, संजय ठाकुर, देवी राम, बलदेव, राजेंद्र, समाजसेवी दून्नी चंद शर्मा, प्रेम लाल सहित काफी सदस्य उपस्थित रहे।