skip to content

जिला हमीरपुर में गाली – गलोच व मारपीट का मुक्कदमा हुआ दर्ज !

Updated on:

AZQQSEW 19

1. अभियोग सँख्या 210/20 दिनाँक 02/10/2020 अन्तर्गत्त धारा 341, 323, 34 भा०द०स० थाना हमीरपुर |          यह अभियोग शिकायतकर्ता निवासी गांव हलाणा डाकघर भिड़ा तहसील व जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया | दिनांक 02/10/2020 को समय करीब 6:30 बजे प्रात: इसकी देवरानी के दोनों बेटों ने शिकायतकर्ता के घर में रखा हुआ उनका टन्डा (मक्की के वंडल) को फैंकने लगे जब शिकायतकर्ता की बेटी ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्होंने इसकी बेटी के साथ मारपीट की तथा इसके पति के साथ रोककर उसके साथ भी मारपीट की | अभियोग पंजीकृत किया जाकर अन्वेषण जारी है |

2. अभियोग सँख्या 211/20 दिनाँक 02/10/2020 अन्तर्गत्त धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा०द०स० थाना हमीरपुर |                                        

यह अभियोग शिकायतकर्ता निवासी गांव हलाणा डाकघर भिड़ा तहसील व जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत किया गया | इनके पड़ोसियों ने इनके शौचालय के रास्ते में टन्डा (मक्की के वंडल) लगा रखे हैं दिनांक 02/10/2020 को समय करीब 6:00 बजे प्रात: जब यह मक्की को वंडलों को हटाने लगा तो इसके ताया व उसके परिवार के सदस्यों ने इसका रास्ता रोककर इसके साथ गाली गलौच, मारपीट व मारने की धमकियां दी | अभियोग पंजीकृत किया जाकर अन्वेषण जारी है |

Leave a Comment