शिमला:- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रमुख सचिव और प्रधान निजी सचिव के बाद अब सीएम सुरक्षा प्रभारी रहे एडिशनल एसपी सुशील कुमार को भी हटा दिया गया है। सुशील को अब एडिशनल एसपी सिरमौर लगाया गया है। उनकी जगह सीएम सुरक्षा की कमान एडिशनल एसपी इंटेलिजेंस रहे बृजेश सूद को दी गई है। सूद जयराम सरकार के गठन के बाद से ही सीआईडी की इंटेलिजेंस विंग में पहले डीएसपी और फिर प्रमोशन होने पर एडिशनल एसपी के तौर पर काम कर रहे थे।
सरकार ने जिलों में तैनात कई अधिकारियों को बटालियनों में भेज दिया है जबकि बटालियन के कई अधिकारियों को फील्ड में तैनात कर दिया है। सरकार के ढाई साल के बाद हुए इस भारी भरकम तबादले को ढाई साल बाद होने वाले चुनावों के मद्देनजर सरकार की जमीन पर तस्वीर बदलने के तौर पर भी देखा जा रहा है।
चार एचपीएस अधिकारियों को कोविड के बीच प्रमोशन का भी तोहफा दिया गया है। पदोन्नत होने वालों में एडिशनल एसपी सिरमौर भूपिंदर सिंह और एडिशन एसपी बद्दी नरेश कुमार को एचपीएस कैडर में पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नति देते हुए एसपी एसडीआरएफ और कमांडेंट होमगार्ड निदेशालय लगा दिया गया है। इसी तरह डीएसपी मुख्यालय ऊना अशोक कुमार को प्रमोशन कर एडिशनल एसपी सोलन और डीएसपी विजिलेंस शिमला विजय कुमार को एडिशनल एसपी विजिलेंस एसआईयू शिमला लगाया गया है।
गृह विभाग की ओर से जारी तबादला आदेश के अनुसार एडिशनल एसपी सोलन डॉ. शिव कुमार को कमांडेंट होमगार्ड सोलन, एडिशनल एसपी एसडीआरएफ भूपिंदर सिंह नेगी को टीटीआर, बददी सिंह को एडिशनल एसपी 1 आईआरबीएन बनगढ़ से एडिशनल एसपी 2 आईआरबीएन सकोह, एडिशनल एसपी 5 आईआरबीएन नरेंद्र कुमार को एडिशन एसपी पुलिस जिला बद्दी, एडिशनल एसपी मंडी पुनीत रघु को एडिशनल एसपी 1 आईआरबीएन बनगढ़ और एडिशनल एसपी 3 आईआरबीएन आशीष शर्मा को एडिशनल एसपी मंडी लगाया है।
सरकार ने 27 डीएसपी भी इधर से उधर कर दिए हैं। आदेश के अनुसार एसडीपीओ घुमारवीं राजेंद्र कुमार को डीएसपी 4 आईआरबीएन जंगलबेरी, एसडीपीओ पधर मदन कांत को डीएसपी 5 आईआरबीएन बस्सी, डीएसपी 5 आईआरबीएन बस्सी नवदीप सिंह को एसडीपीओ बद्दी, डीएसपी बीबीएमबी ब्रहम दास भाटिया को एसडीपीओ बैजनाथ, डीएसपी 2 आईआबीएन सकोह मनोहर लाल को डीएसपी 3 आईआरबीएन पंडोह लगाया है।
साथ ही डीएसपी 4 आईआरबीएन जंगलबेरी विकास कुमार धीमान को डीएसपी सीआईडी धर्मशाला, डीएसपी सीआईडी परवाणू खजाना राम को डीएसपी बीबीएमबी, डीएसपी 1 आईआरबीएन बनगढ़ राम प्रसाद जसवाल को डीएसपी 6 आईआरबीएन धौला कुआं, एसडीपीओ बैजनाथ पुरन चंद को डीएसपी 4 आईआरबीएन जंगलबेरी, डीएसपी विजिलेंस शिमला राहुल शर्मा को डीएसपी 5 आईआरबीएन बस्सी, डीएसपी विजिलेंस कुल्लू मदन लाल धीमान को डीएसपी 6 आईआरबीएन धौला कुआं, एसडीपीओ संगढ़ाह अनिल कुमार को डीएसपी 1 आईआरबीएन बनगढ़, डीएसपी पीएचक्यू शक्ति सिंह को एसडीपीओ संगढ़ाह, डीएसपी एलआर चंबा रमाकांत ठाकुर को डीएसपी मुख्यालय ऊना, एसडीपीओ सलूणी राम करण को डीएसपी विजिलेंस चंबा, एसडीपीओ बद्दी अजय कुमार को डीएसपी विजलेंस व लाहौल स्पीति लगाया है।
एसडीपीओ चौपाल वरुण पटियाल को डीएसपी विजिलेंस शिमला, डीएसपी विजिलेंस बिलासपुर चंद्रशेखर को डीएसपी 1 एचपीएपी जुन्गा लगाया है। इसके अलावा सीडब्ल्यूओ रविंद्र कुमार को डीएसपी एसडीआरएफ, राजकुमार को एसडीपीओ चौपाल, संजय कुमार को डीएसपी विजिलेंस बिलासपुर, राजीव मेहता को डीएसपी विजिलेंस किन्नौर, अनिल कुमार को एसडीपीओ घुमारवीं, शेर सिंह द्वितीय को एसडीपीओ सलूणी, लोकेंद्र सिंह को एसडीपीओ पधर, ओम प्रकाश को डीएसपी 3 आईआरबीएन पंडोह और अनिल कुमार को डीएसपी 6 आईआरबीएन धौलाकुआं लगाया है।