चमन ठाकुर चंबा
स्वास्थ्य खंड समोट में कोरोना संक्रमण के 4 मामले सामने आने के बाद लोगों में चिंता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी के उपचार की व्यवस्था कर दी है। बता दें कि खंड के तहत कुल 4 मामले सामने आए। वार्ड नंबर 6 की महिला स्वास्थ्य कर्मी को स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट कर दिया गया है तो वहीं वार्ड 4 के चेन्नई से लौटे नेवी जवान को उपचार के लिए बकलोह स्थित सैन्य अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। नड़ीनाला की संक्रमित हुई महिला पहले संक्रमित पाए गए युवक की मां है। संक्रमित महिला को कॉविड केयर सेंटर सरू शिफ्ट कर दिया गया है। चंबा में कोरोना का कहर जारी और आए नए मामले !
वहीं कुड्डी में संक्रमित सैनिक मंगलवार को ही मध्य प्रदेश स्थित अपनी यूनिट को लौट चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने उसे यूनिट में ही आइसोलेट होने के निर्देश दूरभाष से से दिए हैं ताकि ओर लोग संक्रमित न हों। बताते चलें कि चुवाड़ी के वार्ड 6 की एक 57 वर्षीय महिला स्वास्थ्य कर्मी, भराड़ी क्षेत्र के नड़ीनाला गांव की 53 वर्षीय महिला,नगर पंचायत चुवाड़ी के 4 नंबर वार्ड का 20 वर्षीय नेवी का जवान तथा कुड्डी क्षेत्र का 32 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया था। उधर बी एम ओ समोट डॉक्टर सतीश फोतेदार ने पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही संभावित संपर्कों के सैंपल लिए जाएंगे।