skip to content

बीच सड़क पर नशे में टल्ली महिला ने पूर्व सैनिक के मुँह पर मारा मुक्का !

Updated on:

 

1112woman2Bfight

सड़क पर कार से पास लेने को लेकर एक पूर्व सैनिक व महिला में हुई तकरार से क्षेत्र में हंगामा मच गया। पूर्व सैनिक द्वारा पास मांगने पर महिला इस कद्र भड़की कि उसने पूर्व सैनिक के मुंह पर मुक्का मार दिया। इस पर बात इतनी बिगड़ी की मामला पुलिस तक जा पहुंचा। आरोप है कि जहां महिला नशे में टल्ली थी, वहीं पूर्व सैनिक भी पिए हुए थे। पुलिस ने दोनों का सिविल अस्पताल गगरेट में मेडिकल करवाया है। बुधवार रात्रि हुई इस घटना के बाद पूर्व सैनिक की शिकायत पर पुलिस ने महिला के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया, तो गुरुवार को महिला द्वारा शिकायत-पत्र दिए जाने पर पुलिस ने पूर्व सैनिक के विरुद्ध भी मामला दर्ज तक जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। 

जानकारी के अुनसार पूर्व सैनिक द्वारा गगरेट पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि बुधवार रात्रि वह अपने बच्चों के साथ होटल से खाना लेकर वापस घर जा रहे थे कि अंबोटा-शिवबाड़ी मार्ग पर सर्विस स्टेशन के समीप एक कार सड़क के बीचोंबीच खड़ी थी।

जब उसने पास देने का इशारा किया तो कार में सवार नशे में धुत्त एक महिला नीचे उतरी और उनसे गाली-गलौज करने लगी। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, महिला ने उनके मुंह पर मुक्का रसीद कर दिया। यही नहीं, महिला ने पत्थर उठाकर उसकी कार की विंड स्क्रीन व खिड़की का शीशा भी तोड़ डाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को सिविल अस्पताल गगरेट लाकर उनका मेडिकल करवाया। 

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों द्वारा शराब का सेवन किया गया था। वहीं, गुरुवार को महिला ने गगरेट पुलिस थाना में तहरीर दी है कि बुधवार रात्रि वह किसी के साथ लिफ्ट लेकर कार से अपने घर जा रही थी कि रास्ते में सड़क पर एक कार खड़ी थी। जब उसने चालक को कार हटाने को कहा, तो उसने उसके साथ मारपीट की।

Leave a Comment