हेमलता मंडी
कमरे से ही गायब हो गए भानजे को तलाषने दर दर भटक रहा है मामा, उतर प्रदेष से आए मजदूर की दिक्कत, काम पर जाए कि भानजे को तलाषे, पुलिस से लगाई पता करने की गुहार!उतर प्रदेष के अंबेदकरनगर जिले से पीओपी का काम करने आया मनी राम एक साल पहले अपने 13 साल के भानजे को भी साथ ले आया था।
दोनों मंडी कुल्लू मार्ग पर मंडी से 10 किलोमीटर दूर बडाणू में एक किराए के कमरे में रह रहे थे। मंडी सदर थाना में दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में मनी राम ने कहा कि 23 सितंबर को रोज की तरह काम से वापस आया तो अक्सर कमरे में ही रहने वाला भानजा रितेष उर्फ सोनू गायब था। वह परेषान हो गया और पिछले दस दिनों से उसे सब जगह तलाष कर रहा है। उसे षक है कि कोई उसे बहला फुसला कर ले गया है।
उसने बताया कि रितेष उर्फ सोनू थोड़ा लंगड़ाकर चलता है व बाएं हाथ से खाना खाता है। उस दिन उसने पीले रंग की पेंट व हल्के पीले रंग की कमीज डाल रखी थी। उसके पास मोबाइल 7876447785 भी था जो स्वीचड आफ आ रहा है। मनी राम ने पुलिस ने अपने भानजे को तलाषने की गुहार लगाई है। लोगों से भी आग्रह किया है कि यदि किसी को वह दिखे या मिले तो उसे 80917 92993 या 8580972366 पर सूचना दे दे या मंडी पंडोह पुलिस को इसकी जानकारी दे दे ताकि उसकी परेषानी खत्म हो सके।