skip to content

जनवादी महिला समिति और एसएफआई द्वारा मंडी में किया गया धरना प्रदर्शन !

Updated on:

Photo 1601558391008 1

हेमलता मंडी

आज दिनांक 1 अक्टूबर 2020 को  जनवादी महिला समिति ,भारत की जनवादी नौजवान सभा, एसएफआई ने मिलकर मंडी के सेरी चांदनी में धरना प्रदर्शन किया। धरना यूपी में पिछले दिनों एक दलित लड़की के खिलाफ हाथ हुए सामूहिक बलात्कार और उसके बाद पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज ना करना और हॉस्पिटल में सही उपचार ना मिल पाने के कारण हुई मृत्यु के खिलाफ किया गया। 

देश में महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है देश में मौजूदा सरकार नारा दे रही है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ मगर दूसरी तरफ देश में आए दिन बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ और हत्याएं हो रही हैं। देश में निर्भया कांड , हैदराबाद में डॉक्टर महिला, हिमाचल में गुड़िया ईशा कटोच जैसे अनेकों मामले अभी देश नहीं भूला है की यूपी में हाथरस की घटना और भी दयनीय है जिस प्रकार प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन का रवैया रहा है वहां और भी भयानक है जिन लोगों को लोगों की रक्षा के लिए बिठाया है वही लोगों को राहत देने की बजाय ऐसे कृतियों को करने वालों के साथ खड़े हो जाते हैं। जिस प्रकार यूपी की घटना बता रही है उस महिला के साथ पहले बलात्कार हुआ उसकी जीभ काट दी उसे अधमरा छोड़कर दरिंदे भाग गए। 

पुलिस दोषियों को बचाने का कार्य करती रही और यह करती रही कि रेप नहीं हुआ है और उसने अपनी जीभ अपने आप काटी है तथा अस्पताल में भी जिस प्रकार का इलाज उसे मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पाया और मृत्यु के बाद जिस तरह घरवालों को बताए बिना उसे रात को ही सुनसान जगह पर जला दिया जाता है यह घटना अपने आप में ही बहुत दर्दनाक है आज देश मैं महिलाओं के प्रति हिंसा बड़ा जोर पकड़ रही है भास्कर युवा महिलाओं के प्रति बलात्कार की हिंसा है दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं देश में 2012 के बाद वर्मा कमेटी बनी थी उसने अपनी सिफारिशें दी थी मगर अभी तक उसे सही ढंग से लागू नहीं कर पा रहे हैं जिस कारण गुनहगारों को और से मिल रही है तमाम जन संगठन मांग कर रहे हैं कि इस प्रकार के जुर्म के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए और सख्त सजा का प्रावधान होना चाहिए तभी इस प्रकार की घटनाओं में लगाम लगाई जा सकती हैं।

इस अवसर पर जनवादी महिला समिति राज्य उपाध्यक्ष जयवंती महिला समिति जिला प्रधान वीना वैद्य, सुनीता,रीना, संतोष, नौजवान सभा जिला सचिव सुरेश सरवाल,चेतन, वेद प्रकाश एसएफआई जिला सचिव रोहित, तीर्थराज, अनिल व सीटू प्रधान सुरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Comment