skip to content

मुख्यमंत्री ने कंगना रणौत की सुरक्षा को लेकर डीजीपी को दिए निर्देश !

Updated on:

cmaaaaaa 1





ब्यूरो 
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सीआरपीएफ के 11 कमांडो कंगना रणौत की सुरक्षा में तैनात किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने डीजीपी को इस बारे में यह निर्देश जारी किए हैं कि कंगना के सिक्योरिटी थ्रेट का मूल्यांकन किया जाए और उसी हिसाब से उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए। हमारे लिए उनकी सुरक्षा बहुत महत्ब्पूर्ण है। कंगना रणौत की सुरक्षा के लिए जो भी होगा वह महत्ब्पूर्ण  कदम उठाएं जाएंगे। 

यह सुरक्षा उन्हें मनाली स्थित आवास में दी जाएगी इसके अलावा वह कहीं बाहर टूर पर जाना चाहें तो वहां के लिए भी सुरक्षा दी जाएगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय गृह मंत्री का भी सीआरपीएफ की सुरक्षा प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया है। 

Leave a Comment