संवाददाता अमित कुमार :-
जिला बिलासपुर में एक बार फिर करोना ने दस्तक दे दी है।पिछले कल के तीन पेंडिंग रिपोर्ट में से तीनों मामले पॉजिटिव आए हैं, जिनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल है। जिनमे एक व्यकित 42 वर्षीय नागालैंड से 13 जुलाई को आया था तथा जिसे होमकंवारटीन किया गया था। जो कि गांव दून तहसील झंडुत्ता का रहने वाला है !
जबकी अन्य मामलो में एक 31 वर्षीय व्यक्ति जो कि 13 जुलाई को दिल्ली से आया था । यह गांव कसोल (मोरसीघी) तहसील घुमारवीं का रहने वाला है। 27 वर्षीय महिला भी मोरसिधी से है। वह भी दिल्ली से आई थी ।इन दोनों को भी होमकंवारटीन किया गया था । यह महिला गर्भवती है।
उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इन तीनों को कोविड आयुर्वेदिक अस्पताल चांदपुर शिफ्ट किया गया है।