skip to content

माईक्रोफिलिंग में केन्द्रीय वित्तिय सहायता के लिए इच्छुक व्यक्ति व संस्था करे आवेदन

Updated on:

liabrary 1




संबाददाता प्रदीप कल्याण :-
सिरमौर :-  जिला सिरमौर में पाण्डुलिपियों, प्राचीन पुस्तकों, पुराने एवं बहुमूल्य अभिलेखों के परिरक्षण तथा उनके सूचीकरण, मुल्यांकन, अनुवाद मुद्रण तथा श्रेणीकरण के लिए राष्ट्रीय अभिलेखागार, भारत सरकार की ओर से वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसकी अधिकतम सीमा 10 लाख रुपये निर्धारित है जोकि 75ः25 प्रतिशत सरकार व व्यक्ति के अनुपात में दी जाएगी, इस योजना का मुख्य उद्देश्य विभिन्न संस्थाओं को अनुदान प्रदान करना है जो राष्ट्र की धरोहर की रक्षा करने में बचनबद है ।
   
 यह जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी, सिरमौर, अनिल कुमार हारटा ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 के लिये इच्छुक व्यक्तियों, संस्थाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। अतः जिला सिरमौर के इच्छुक व्यक्तियों, संस्थाओं से निवेदन है कि योजना के अन्तर्गत वित्तीय सहायता प्राप्त करने हेतु जिला भाषा अधिकारी कार्यालय में सहायतानुदान प्रकरण प्रस्तुत करें। इस योजना की अधिक जानकारी के लिये राष्ट्रीय अभिलेखागार की बेवसाईट www.nationalarchieves.nic.in पर भी देखा जा सकता है।

Leave a Comment