skip to content

कोरोना वारियर्स के तौर पर एसडीएम कार्यालय जोगिन्दर नगर के स्टाफ को जिला प्रशासन से मिला सम्मान !

Updated on:

Photo 1602773426147 1

हेमलता मंडी

वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते लगे लॉक डाउन और कर्फयू के शुरूआती दौर की आपात स्थिति में सराहनीय सेवाएं देने वाले एसडीएम कार्यालय के स्टाफ को कोरोना योद्धाओं के रूप में जिला प्रशासन की ओर से सम्मान मिला है। वीरवार को जोगिन्दर नगर एसडीएम कार्यालय में एसडीएम अमित मैहरा ने प्रशस्ति पत्र सौंपकर सम्मानित किया और आपात स्थिति में क्षेत्र की जनता के साथ तालमेल बिठाकर जरूरतमंद लोगों की सहायता में अग्रसर रहे कोरोना वॉरियर्स की सेवाओं को सराहा। लॉक डाउन के दौरान एसडीएम कार्यालय की प्रमुख शाखाओं में तैनात कर्मचारी और अधिकारियों ने जरूरतमंदों की सहायता बढ़ चढक़र की थी।

एसडीएम कार्यालय के कानूनगो कालीदास, वरिष्ठ सहायक संजीव सिंह, रोहित राणा, लिपिक सुनील कुमार, अंशुल ठाकुर, राजेश कुमार, दीना नाथ, चालक श्याम लाल को लॉकडाउन के दौरान बेहतरीन सेवाएं प्रदान पर यह सम्मान जिला प्रशासन की ओर से दिया गया है।

Leave a Comment