संवाद सहयोगी
हिमाचल में विद्यार्थियों के लिए नियमित कक्षाएं शुरू होने से पहले ही करीब 25 शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव निकलने से शिक्षा विभाग की परेशानियां बढ़ गई हैं। दो नवंबर से नौवीं से बारहवीं कक्षा और कॉलेज विद्यार्थियों के लिए नियमित कक्षाएं शुरू करने से पहले उच्च शिक्षा निदेशालय ने खांसी, बुखार और जुकाम के लक्षणों वाले शिक्षकों के स्कूल-कॉलेज में आने पर रोक लगा दी है।
उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने सभी स्कूल-कॉलेज प्रिंसिपलों और जिला उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर कहा है कि अगर किसी भी शिक्षक में बीमारी का कोई लक्षण है तो वह स्कूल-कॉलेज न आए। उन्होंने कहा कि कई शिक्षक गाड़ियों को पूल कर आते हैं। ऐसे में सतर्कता बरतते हुए सफर करें।