skip to content

स्कूल और कॉलेजों में खांसी-बुखार के लक्षण वाले शिक्षकों के आने पर रोक रहेेगी !

Updated on:

Photo 1604027288399.png

संवाद सहयोगी

हिमाचल में विद्यार्थियों के लिए नियमित कक्षाएं शुरू होने से पहले ही करीब 25 शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव निकलने से शिक्षा विभाग की परेशानियां बढ़ गई हैं। दो नवंबर से नौवीं से बारहवीं कक्षा और कॉलेज विद्यार्थियों के लिए नियमित कक्षाएं शुरू करने से पहले उच्च शिक्षा निदेशालय ने खांसी, बुखार और जुकाम के लक्षणों वाले शिक्षकों के स्कूल-कॉलेज में आने पर रोक लगा दी है। 

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने सभी स्कूल-कॉलेज प्रिंसिपलों और जिला उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर कहा है कि अगर किसी भी शिक्षक में बीमारी का कोई लक्षण है तो वह स्कूल-कॉलेज न आए। उन्होंने कहा कि कई शिक्षक गाड़ियों को पूल कर आते हैं। ऐसे में सतर्कता बरतते हुए सफर करें।

Leave a Comment