skip to content

पहले से हो चुके घुमारवीं अस्पताल के शिलान्यास को दोबारा करना गलत -राजीव शर्मा

Updated on:

38 1

संवाददाता अमित कुमार घुमारवीं 

कांग्रेस पार्टी ने खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग पर आरोप लगाया है कि वे घुमारवीं में विकास करवाने में पूरी तरह विफल हो चुके हैं तथा अब लोगों को गुमराह करने के लिए नित नए नए हथकंडे अपना रहे हैं तथा लोगों के सामने झूठ परोसने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।  प्रैस को जारी बयान में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पंचायती राज संगठन के सचिव राजीव शर्मा ने कहा कि घुमारवीं अस्पताल परिसर में पिछले दिनों मंत्री राजेन्द्र गर्ग द्वारा जिस आई पी डी भवन का भूमिपूजन किया गया।  वह भी लोगों के सामने अपनी नाकामी छुपाने के लिए किया गया एक असफल प्रयास मात्र है। 

 उन्होंने पूछा कि मंत्री बताएं कि इस भवन का शिलान्यास जब पहले 13 दिसंबर 2017 को तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह,पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा,कौल सिंह ठाकुर,राजेश धर्माणी व नंद लाल जी संयुक्त रूप से कर चुके हैं तो अब भूमिपूजन की जरूरत क्यों आ पड़ी? क्या उन्हें नड्डा जी के द्वारा किए गए शिलान्यास पर भी भरोसा नहीं? क्या आप को ये भी पता नहीं कि जब शिलान्यास होता है तो भूमिपूजन भी साथ ही हो जाता है, और विभाग भी बताए कि शिलान्यास के बाद भूमिपूजन क्या सही है? उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि इस भवन को घुमारवीं अस्पताल में बनवाने के लिए स्वयं राजेश धर्माणी तत्कालीन स्वस्थय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से दिल्ली में जाकर मिले थे तब यह स्वीकृत हुआ था ! 

उन्होंने कहा कि मंत्री महोदय हर रोज इसके बारे में मंच से बोल कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं ,इस चार मंजिला इमारत में 50 बिस्तर का पहले से ही प्रबंध है तथा इस की लागत के बारे में भी झूठ बोला जा रहा है मंत्री महोदय लोगों को बोल रहे हैं कि इस के लिए साढ़े ग्यारह करोड़ रुपए स्वीकृत है लेकिन हकीकत में 9,37,66,081 रू स्वीकृत हैं तथा अभी 3,02,70,000 रूपए की राशि विभाग के पास पहुंची है। 

उन्होंने कहा कि अगर इस तरह शिलान्यास व भूमिपूजन की पट्टिकाएं लगना शुरू हो गई तब तो हर जगह पटिकाएं ही पटिकाएं हो जाएगी इस लिए मंत्री महोदय इस तरह की ड्रामेबाजी बंद करें तथा घुमारवीं के विकास के लिए कुछ नया करने का प्रयास करें। 

Leave a Comment