skip to content

घुमारवीं सब्जी मंडी भवन को कोडियो के भाव पर लीज पर देने का कांग्रेस ने किया विरोध ।

Updated on:

10111 1

संवाददाता अमित कुमार घुमारवीं 

आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी घुमारवीं ने सब्जी मंडी भवन को कौड़ियों के भाव में भाजपा के मंडल महामंत्री को 30 साल के लिए लीज पर देने के विरोध में एस डी एम घुमारवीं के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा ।जिसमे मांग की गई कि इस लीज को तुरंत रद् करवाया जाए। इससे पहले शहीद पार्क में सांकेतिक धरना दिया गया ।जिसमें वक्ताओं ने भाजपा सरकार व मंत्री पर कड़े प्रहार किए।लोगों को संबोधित करते हुए धर्माणी ने कहा कि बड़ी हैरानी की बात है।कि एक तरफ तो सरकार किसान हितैषी होने के दावे कर रही है। तो दूसरी ओर किसानों के लिए बनाई गई सब्जी मंडी अपने चहेतों को कौड़ियों के भाव में सौंप रही है।

 उन्होंने कहा कि घुमारवीं सब्जी मंडी जिसे उन्होंने अपने अथक प्रयासों से घुमारवीं के लिए बनवाया था।उसे मंत्री द्वाराअपने पूंजीपति साथी को दे देना घुमारवीं की जनता से विश्वासघात है। उन्होंने बताया कि आर टी आई के द्वारा ली गई सूचना के आधार पता चला है।कि जो लीज बनाई गई है। वह सरकार के पक्ष में कम लेकिन लेने वाले के पक्ष में ज्यादा है ।जिसमे बताया गया है कि यह सब्जी मंडी 30 वर्ष के लिए दी गई है। लेकिन अगर लीज लेने वाला चाहे तो इसे फिर से दस वर्ष के लिए उसी व्यक्ति को दे दिया जाएगा ।इस के अलावा इसका जो किराया निर्धारित किया गया है ।वह भी पी डब्ल्यू डी विभाग से निर्धारित नहीं करवाया गया है ।उन्होंने पूछा कि जब घुमारवीं शहर में एक एक कमरे का या दुकान का किराया 5000 से 8000 रु के बीच में है ।तो ऐसी क्या जरूरत पड़ गई। कि सब्जी मंडी भवन जिसमें 11 दुकानें एक बड़ा हाल व पार्किंग सब मिलाकर मात्र 4000 रू के किराए पर दे दिया गया। 

उन्होंने कहा कि इस भवन के लिए न बोली करवाई गई और न ही कोई विज्ञापन दिया गया और चुपगुप तरीके से मंत्री  ने अपने चहेते पूंजीपति साथी को गिफ्ट दे दिया। उन्होंने कहा कि मंत्री महोदय जनता को बताएं कि क्यों सरकारी संपत्ति को अपने सिपहसालार को सौंप दिया ।उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस लीज को तुरंत प्रभाव से रद् किया जाए नहीं तो इस के खिलाफ जंग लोगों के साथ मिलकर हर मोर्चे पर लड़ी जाएगी । धरने को ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जागीर सिंह मेहता, पंचायती राज संगठन के प्रदेश सचिव राजीव शर्मा,फटोह पंचायत के प्रधान कुलजीत ठाकुर,प्रकाश महाजन,प्रताप ठाकुर व सुभाष शर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मनोहर लाल, राजेंद्र भारद्वाज,मनोज कुमार, पवन जम्वाल,राज कुमार पटियाल,सतीश शर्मा, आशीष शर्मा,नंद लाल,सुलक्षणा पठानिया लुहारवीं पंचायत प्रधान यशपाल आदि उपस्थित थे। 

Leave a Comment