हमीरपुर 14 सितंबर :- विद्युत उपमंडल लंबलू में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के कारण 16 सितंबर को हलाना, छत्तर, कोहली, डोडरू, जोल कशीरी, धरोग, साई, कैहदरू, टिक्कर, समराला, उझान, दरनासी, डिडेंथ, चौकी, कनकरी, पटेरा और उसके आस-पास के पास हैं। के गांवों में सुबह 9 बजे से 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
बिजली बोर्ड लिमिटेड के सहायक अभियंता निखिल ठाकुर ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।