चमन ठाकुर चंबा
पुलिस थाना डलहौजी के तहत बुधवार को बनीखेत के बैकुंठ नगर के समीप लगाए गए नाके के दौरान पुलिस ने लुधियाना (पंजाब) निवासी एक व्यक्ति को 212 ग्राम चरस सहित पकड़ा है। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एएसआइ अशोक कुमार की अगुवाई में पुलिस ने बैकुंठ नगर के समीप नाका लगाया था। इस दौरान एक व्यक्ति बाथरी की ओर से बनीखेत की तरफ पैदल आ रहा था जो पुलिस को देखकर घबराकर वापस जाने लगा। पुलिस कर्मियों ने उस व्यक्ति को पकड़कर उसके सामान की तलाशी ली तो बैग से चरस बरामद हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित की पहचान लखबीर सिंह निवासी हाउस नंबर 4384, वार्ड नंबर तीन, मोहल्ला कुला पट्टी रायकोट जिला लुधियाना के रूप में हुई है। डलहौजी के डीएसपी रोहिन डोगरा ने कहा कि आरोपित को वीरवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।