skip to content

टैग लगी गाय को लावारिस छोड़ा भरे कसबे में, प्रशासन से की शिकायत !

Updated on:

HGJKK 1


 

ब्यूरो :-

चुवाड़ी :- गोरक्षा के नाम पर बड़ी बड़ी डींगें हांकने वाले तथाकथित गोरक्षकों की एक बार फिर पोल खुल गई है। मामला चंबा जिला के भटियात उपमंडल मुख्यालय चुवाड़ी का है। चुवाड़ी कस्बे में किसी ने टैग लगी गाय को लावारिस छोड़ दिया है। इस शर्मनाक मामले के सामने आने के बाद कई तथाकथित गोरक्षक मुंह छिपाते फिर रहे हैं। गौर रहे कि प्रशासन द्वारा इन बेेजुवानों को टैग लगाकर चिन्हित किया गया था। खैर अभी हिमालय बचाओ समिति ने इस बारे में प्रशासन से भी शिकायत कर दी है। हिमालय बचाओ समिति सदस्य उत्तमचंद कौशल का कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि ऐसे लावारिस पशुओं को ठिकाना मुहैया करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि टैग लगे पशुओं का इस तरह खुलेआम घूमना शर्मनाक है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान में कलम खडड के बीचों-बीच में बनाया गया गौ सदन किसी भी समय बाढ़ की चपेट में आ सकता है। बरसात के चलते उक्त गौ सदन को इन बेसहारा वेजुबानो के लिए सुरक्षित स्थान नहीं कहा जा सकता है। हिमालय बचाओ समिति का कहना है बर्नेट पंचायत में 12 बीघा सरकारी जमीन है, जिस की नकल जमाबंदी खतौनी को उपायुक्त महोदय के पास जमा भी करवाया जा चुका है। ऐसे में प्रशासन को सुरक्षा की दृष्टि में पंचायत वनेट में गौ सदन का निर्माण करना चाहिए। बता दे की बीती बरसात में कलम खड्ड में स्थित गौ सदन बाढ का शिकार होते हुआ दिन का उजाला होने के कारण लोगों की सहायता से बहते हुए बेसहारा गायों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया।
हिमालय बचाओ समिति का कहना है कि बाजार में यह घूम रहे बेसहारा जहां प्लास्टिक गली साड़ी सब्जियां व गत्ते खाने से मौत की गिरफ्त में आ रहे हैं। वही धान की पनीरीयों को चट कर किसान लोगों की साल की मेहनत पर पानी फेर रहे है। हिमालय बचाओ समिति ने प्रशासन से बेजुबान बेसहारा गोवंश चीजों के लिए सुरक्षित गौ सदन निर्माण करने की मांग की है। कस्बे में आग लगी घूम रही इन गायों का स्थाई हल ढूंढने की मांग की

Leave a Comment