skip to content

जिला हमीरपुर में हुआ बड़ा सड़क हादसा, पुलिस दवारा मुक्कदमा दर्ज !

Updated on:

AZQQSEW 11

1.अभियोग सँख्या 225/20 दिनाँक 23.10.2020 अन्तर्गत्त धारा 279, 304A भा0द0स0 थाना हमीरपुर ।

यह अभियोग प्रभारी पुलिस सहायता कक्ष भोटा के लिखित परिपत्र पर पंजीकृत किया गया। दिनाँक 23-10-2020 को समय करीब 01.30 बजे पूर्वाहन सहायता कक्ष भोटा में सड़क हादसा की सूचना मिलने पर प्रभारी सहायता कक्ष भोटा में घटना स्थल पर पहुँचा तो एक ट्रक सड़क में अपनी बाईं तरफ पलटा हुआ पाया गया । मौका का निरीक्षण करने पर यह हादसा ट्रक चालक द्वारा ट्रक को लापरवाही व तेज रफतारी से चलाने के कारण होना पाया गया जिससे ट्रक में बैठे परिचालक के ट्रक के नीचे दबने के कारण मृत्यु हो गई । अभियोग पंजीकृत किया जाकर आगामी अन्वेषण जारी है । 

Leave a Comment