संवाददाता निकिता शर्मा
सोलन :- सात दिन से बंद नगर परिषद कार्यालय खुलते ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ अपने काम करवाने के लिए जमा हो गई। कोविड-19 के सामाजिक दूरी के नियम की सरेआम अवहेलना भी हुई। लोग पानी के बिल काउंटर पर भारी संख्या में अपने कार्य को करवाने के लिए आए। लोग दूरी के बजाय झुंड में खड़े रहे जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है।
लोगों को जागरूक करने के लिए कोई भी कर्मचारी तैनात नहीं है। हालांकि इससे पहले नप के मुख्यद्वार पर कार्यालय आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग के लिए कर्मचारी को तैनात किया गया था लेकिन उसे भी हटा दिया गया है। अब लोगों की आवाजाही बिना जांच जारी है। नप कार्यालय में महिला क्लर्क और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय को सील कर दिया गया था।
लोगों के आवश्यक कार्य लंबे समय से लटके पड़े थे। कार्यालय खुलते ही लोगों की भारी भीड़ आना शुरू हो गई। उधर, नप अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि नप कार्यालय को लोगों की सुविधा के लिए खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।