skip to content

हिमाचल की बेटी कंगना रणौत के साथ मुंबई में एयरपोर्ट से घर तक करणी सैनिक रहेंगे साथ!

Updated on:

Photo 1599453046824

हमीरपुर:- करणी सेना हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष  पीयूष चंदेल ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि कंगना रणौत हिमाचल की शान है और अकेली कंगना ने पूरे बॉलीवुड के माफिया का भंडाफोड़ किया! सुशांत सिंह राजपूत के मामले में भी किस तरीके से अकेली एक अभिनेत्री इतने साहस के साथ लड़ती रही और नतीजन इस केस की जांच सीबीआई को सौंपी गई, इतना ही नहीं जांच के दौरान बॉलीवुड के अंदर किस तरीके से ड्रग माफिया सक्रियता से काम कर रहा है उसका भी पर्दाफाश हुआ है, अभी इस मामले में कुछ गिरफ्तारियां भी हुई है और आने वाले समय में भी यह अंदेशा लगाया जा रहा है और भी बड़े-बड़े लोग या अभिनेता जो इन गतिविधियों में संलिप्त है उन सब का भी पर्दाफाश किया जाएगा। हाल ही में संजय राउत एक बयान आया जिस्मे हिमाचल की बेटी कंगना के ऊपर अभद्र टिप्पणी की और महाराष्ट्र में प्रवेश करने के लिए धमकी देना निंदा का विषय है ,करणी सेना हिमाचल प्रदेश संजय राउत को खुली चुनौती देती है कि यदि हिमाचल की बेटी को हाथ भी लगाया तो जवाब को भी तैयार रहें, 9 सितंबर को कंगना रणौत मुंबई जाएगे और उसी के दौरान  करणी सैनिक एयरपोर्ट से लेकर घर तक साथ रहेंगे और जब तक कंगना चाहेगी इस लड़ाई में करणी सेना उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर  खड़ी रहेगी और इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा कर रहेगी!

Leave a Comment