skip to content

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट ने फिर से काम करना किया शुरू टेट के लिये अभ्‍यर्थी आज ही करे आवेदन!

Updated on:

fguii 1





ब्यूरो :-
धर्मशाला, 16 जुलाई :- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट ने फिर से काम करना शुरू कर दिया है। बोर्ड प्रबंधन ने वेबसाइट को सही ढंग से चलाने के लिए नया यूपीएस स्थापित कर दिया है। इसके साथ ही अब ऑनलाइन  आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भी राहत मिली है। अभ्यर्थी अब 16 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। 17 व 18 जुलाई को अपने ऑनलाइन आवेदन की गलतियों को ठीक कर सकते हैं।शिक्षा बोर्ड ने आठ  विषयों (जेबीटी, टीजीटी (आर्ट्स  /मेडिकल/नॉन मेडिकल), एलटी, शास्त्री, पंजाबी व उर्दू टेट के लिए ऑनलाइन आवेदन  आमंत्रित  थे। लेकिन बोर्ड की वेबसाइट वर्किंग में न होने के कारण अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे थे। जिस कारण पहले बोर्ड ने अभ्यर्थियों को राहत देते हुए 10 जुलाई तक आवेदन तिथि को बढ़ा दिया। वेबसाइट ठीक न हो पाने के कारण बोर्ड ने फैसला लेते हुए आवेदन  तिथि 12 जुलाई तक बढ़ाई। बोर्ड ने वेबसाइट को ठीक न होते देख, चंडीगढ़ से विशेषज्ञ सेवाएं ली। लेकिन यूपीएस को रिपेयर करने के जरूरी पार्ट न मिल पाने के कारण शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट रिपेयर नहीं हो सकी। समस्या से निजात पाने के लिए अब दिल्ली से यूपीएस खरीदने का फैसला लिया। दिल्ली से नया यूपीएस मंगवाया और इसे स्थापित किया। वेबसाइट ने अब काम करना शुरू कर दिया है। यूपीएस को खरीदने में ही करीब साढ़े तीन लाख रुपये का खर्चा आया है।


 एसओएस के लिए भी आवेदन तिथि बढ़ाई : अध्‍यक्ष

शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट ठीक हो गई है। दिल्ली से नया यूपीएस स्थापित करवा दिया गया है। अभ्यर्थियों को आवेदन  करने के लिए दो दिन दिए गए हैं। एसओएस के लिए भी आवेदन तिथि बढ़ाई है। टेट के लिए 16 जुलाई तक आवेदन  कर सकते हैं और 17 व 18 जुलाई को आवेदन की गलतियों को ठीक कर सकते हैं। किसी तरह की समस्या पर बोर्ड के लैंडलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। डॉ. सुरेश कुमार सोनी, अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला।

Leave a Comment