जैसे-जैसे मार्केट में मेकअप प्रोडक्ट्स की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे महिलाओं के मन में इनसे जुड़े कई भ्रम घर करते जा रहे हैं। हालांकि ये भ्रम हकीकत से कोसों दूर होते हैं और कई बार महिलाओं के लिए गंभीर समस्याएं भी पैदा कर सकते हैं।चलिए फिर आज हम आपको मेकअप से जुड़े कुछ ऐसे ही कुछ भ्रमों और उनकी सच्चाई के बारे में बताते हैं, ताकि आप इनके झांसे में न आएं।
कंसीलर स्किन टोन से हल्का होना चाहिए:-
शायद मेकअप से संबंधित सबसे आम भ्रम यही है कि हमेशा कंसीलर ऐसा चुनना चाहिए जो आपकी स्किन टोन से थोड़ा हल्का हो, क्योंकि इससे आंखों के काले घेरों को छिपाया जा सकता है।हालांकि अगर विशेषज्ञों की मानें तो ऐसा करने से आंखों के काले घेरे उभर सकते है,इसलिए हमेशा अपनी स्किन टोन से मैच करते कंसीलर को ही चुनें ताकि मेकअप के दौरान यह अच्छे से त्वचा में ब्लेंड हो सके।
सिर्फ गर्मियों के मौसम में सनस्क्रीन लोशन का करना चाहिए इस्तेमालपुरूष हों या महिलाएं, आजकल कई लोग सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करते हैं। इनमें से कई लोग मानते हैं कि सनस्क्रीन का इस्तेमाल सिर्फ गर्मियों में ही करना चाहिए, हालांकि वास्तव में यह एक भ्रम है।दरअसल, मौसम भले ही कोई भी हो सूरज की तेज और हानिकारक किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए हर मौसम में सीमित मात्रा में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है।