skip to content

भूतपूर्व केंद्रीय अर्धसैनिक बल संगठन के चुनाव होंगे इस तारीख को !

Updated on:

a123456 1

संवाददाता अमित कुमार घुमारवीं 

भूतपूर्व केंद्रीय अर्धसैनिक बल संगठन ने राज्य स्तरीय चुनाव करवाने का निर्णय लिया है। यह चुनाव नवंबर महीने के पहले हफ्ते में करवाए जाएंगे। यह जानकारी भूतपूर्व केंद्रीय अर्धसैनिक बल संगठन के जिला बिलासपुर अध्यक्ष रूपलाल लखन पाल ने दी ।उन्होंने बताया कि पूरी चुनावी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। जिस के अनुरूप संगठन के चुनाव करवाए जाएंगे ।

उन्होंने बताया की कार्यकारणी में 11 पदों के लिए चुनाव होंगे। कोई भी भूतपूर्व अर्ध सैनिक बल इन पदों पर अपनी उम्मीदवारी के लिए नामांकन भर सकता है । 21 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक कोई भी इच्छुक उम्मीदवार अपना नामांकन भर सकता है ।21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं। 26 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक उम्मीदवारों के नामांकन पत्र की जांच की जाएगी।

 इसके बाद नवंबर महीने के पहले हफ्ते में चुनाव करवाए जाएंगे। चुनाव अधिकारी की नियुक्ति संगठन के राज्य कार्यालय शिमला से की जाएगी। चुनाव अधिकारी की देखरेख में सारी चुनाव व्यवस्था की जाएगी। उन्हें कहा कि जिला बिलासपुर से जो भी भूतपूर्व सैनिक अर्ध सैनिक बल चुनाव लड़ना चाहता है। वह जिला अध्यक्ष से फॉर्म ले सकता है ।उसे भरकर वह अपनी दावेदारी पेश कर सकता है।

Leave a Comment